Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 118 और निफ्टी 26 अंक से ऊपर

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार। बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं। आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर दिख रहे हैं। निफ्टी 14650 के आस पास बना हुआ है। फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की कमजोरी है और यह 48,500 के नीचे आ गया है। वहीं निफ्टी भी करीब 80 अंकों की कमजोरी के साथ 14623 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। सरकारी बैंक शेयरों में खरीददारी है।
Sensex opens at 48898 with a gain of 208 points. pic.twitter.com/PiYF47wVCj
— BSE India (@BSEIndia) May 14, 2021
ये हैं आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा हैं। सेंसेक्स 30 के 9 शेयरों में ही तेजी है, जबकि 21 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, ITC, सनफार्मा, एचयूएल और एक्सिस बैंक शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में टीसीएस, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस और बजाज आटो शामिल हैं।
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 471.01 पॉइंट नीचे 48,690.80 रहा था। वहीं, निफ्टी 154.25 अंक की गिरावट के साथ 14,696.50 पर बंद हुआ था। गुरुवार को ईद पर शेयर बाजार बंद थे।