Share Market : ओमिक्रोन के हालत, वैश्विक रुझानों को देखते हुए तय होगी अगले हफ्ते बाजार की चाल : विश्लेषक

Share Market : ओमिक्रोन के हालत, वैश्विक रुझानों को देखते हुए तय होगी अगले हफ्ते बाजार की चाल : विश्लेषक Share Market: Omicron's condition will be decided next week based on global trends: Analyst

Share Market : ओमिक्रोन के हालत, वैश्विक रुझानों  को देखते हुए तय होगी अगले हफ्ते बाजार की चाल : विश्लेषक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के जोखिम और मासिक डेरिवेटिव सौदों के पूरा होने के बीच विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन को लेकर आशंकाओं तथा मासिक सौदों के पूरा होने के चलते बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी।

तेजी कुछ और समय तक जारी रह सकती है

’’ रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार की नजर कोविड के हालात पर है और कोई भी सकारात्मक खबर बाजार को थोड़ी मजबूती दे सकती है, वर्ना अस्थिरता जारी रहेगी।’’ विदेशी निवेशकों का रुख, रुपये की चाल और कच्चे तेल का भाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हालांकि, राहत के रूप में आई तेजी कुछ और समय तक जारी रह सकती है, लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट और नाजुक वैश्विक संकेतों के कारण अस्थिरता से इंकार नहीं किया जा सकता है।’’ बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा।ओमिक्रोन के हालत को देखते हुए तय होगी बाजार की चाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article