Share Market : दशहरा से पहले इस तरह चमकाए शेयर बाजार में अपनी किस्मत

5000 से ज़्यादा शेयर Listed है लेकिन लम्बी अवधी में कुछ शेयरो ने पूरे शेयर बाजार से ज़्यादा Return या मुनाफा लाकर दिया है। रिलायंस, HDFC, HDFC बैंक, Larsen & Tubro , और SBI ने पिछले तीन सालो में निवेशकों को लगभग 100 प्रतिशत का Return लाकर दिया है

Share Market : दशहरा से पहले इस तरह चमकाए शेयर बाजार में अपनी किस्मत

हम अपने बचपन से ही सुनते आ रहे होते है की शेयर बाजार एक जुआ है और इससे दूर रहने में ही भलाई है लेकिन कुछ सालो में इस Trend में बदलाव आया है। शेयर बाजार को दूसरे नज़रिये से देखने की भी ज़रूरत है क्यूंकि कई लोगो ने शेयर बाजार में फर्श से अर्श तक की सफलता को हासिल किया है।

किन शेयर में लगाए अपनी कमाई

 वैसे तो शेयर बाजार में 5000 से ज़्यादा शेयर Listed है, लेकिन पिछले 5 सालो में देखा गया है की लम्बी अवधी में कुछ शेयरो ने पूरे शेयर बाजार से ज़्यादा Return या मुनाफा लाकर दिया है। रिलायंस, HDFC, HDFC बैंक, Larsen & Tubro , और SBI ने पिछले तीन सालो में निवेशकों को लगभग 100 प्रतिशत का Return लाकर दिया है। आप भी चाहे तो बेहतर Returns के लिए इन शेयरो पर भरोसा कर सकते है। इसके अलावा अगर आप Shares को छोड़कर Nifty जैसे सूचकांको में SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से भी बेहतर कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़े सयंम रखने की ज़रूरत पड़ेगी।

क्यों करे इस दशहरा, शेयर बाजार में निवेश

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए वैसे तो दिवाली सबसे शुभ मुहरत होता है। पर ऐसे देखा गया है की दशहरा से दिवाली के बीच लोगो को सबसे ज़्यादा मुनाफा मिलता है, इसलिए दश्हरा के बाद आप यदि शेयर बाजार में उतारते है तो आपको भारी मुनाफा होने की संभावनाएं कही ज़्यादा होगी। अगर आप अपने परिवार का ख्याल रखना चाहते है और उनके भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको शेयर बाजार में ज़रूर निवेश करना चाहिए ताकि लम्बी अवधी में परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। शेयर बाजार से जुड़ा एक रोचक तथ्य ये भी है की शेयर बाजार FD (Fix Deposit) की तुलना में कहीं अधिक Return Genetrate करके देता है। शेयर मार्केट के Experts की राय माने तो शेयर बाजार में लम्बी अवधी में ही बेहतर पैसा बनाया जा सकता है इसलिए जल्दी पैसा कमाने की बजाय Safe तरीके से पैसा कमाने पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article