मुंबई। चीन में कोविड महामारी का प्रकोप तेज होने और दुनिया के अन्य देशों में भी संक्रमण बढ़ने के बीच बुधवार को प्रमुख शेयर सूचकांक.. सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के अंत में करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 763.91 अंक या 1.23 प्रतिशत गिरकर 60,938.38 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.20 अंक या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,199.10 अंक पर बंद हुआ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है। इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक नुकसान में रहे। दूसरी ओर सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। यूरोपीय बाजार दिन में कारोबार के दौरान लाभ में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजार में मंदड़ियों की पकड़ मजबूत रही, जबकि वॉल स्ट्रीट ने अमेरिकी जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले गिरावट के रुख को तोड़ दिया। कोविड महामारी के प्रकोप से डरकर फार्मा क्षेत्र में तेजी रही, हालांकि अन्य सभी क्षेत्रों में गिरावट हुई। आईटी शेयरों में भी खरीदारी हुई।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बुधवार के सत्र में फार्मा और डायग्नोस्टिक से संबंधित शेयर सुर्खियों में थे और उम्मीद है कि इनकी गति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यात्रा और पर्यटन, होटल, एयरलाइंस, मनोरंजन और खुदरा कारोबार जैसे क्षेत्रों में कुछ दबाव देखा जा सकता है। बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
बीएसई स्मॉलकैप में 2.18 प्रतिशत और मिडकैप में 1.40 प्रतिशत की गिरावट हुई। क्षेत्रवार बात करें तो उपयोगिता शेयरों में 2.50 प्रतिशत, बिजली में 2.40 प्रतिशत, सेवा क्षेत्र में 2.34 प्रतिशत, दूरसंचार में 2.32 प्रतिशत, औद्योगिक क्षेत्र में 2.13 प्रतिशत और जिंस में 1.91 प्रतिशत की गिरावट हुई। स्वास्थ्य देखभाल और आईटी शेयर मुनाफे में रहे। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि प्रमुख सूचकांक चीन और अन्य स्थानों पर कोविड संक्रमण फैसले से दबाव में आ गए। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत चढ़कर 80.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 455.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।