Share Market: अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे उन टॉप 10 में से 9 कंपनियों के बारे में जिनका बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2.12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है।
HDFC को मिला तगड़ा फायदा
इसका सबसे तगड़ा फायदा एचडीएफसी (HDFC) बैंक और टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में हुआ है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 844.68 अंक यानी 1.38 प्रतिशत बढ़ गया।
दस कंपनियों में से बस हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का ही पूंजीकरण इस हफ्ते घटा है। जबकि नौ कंपनियों ने अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 2,12,478.82 करोड़ रुपये का इजाफा किया है।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 63,462.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में भी इजाफा देखा गया है।टाटा कंसल्टेंसी 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया।
Read More- IPO: खत्म हुआ इंतजार इस कंपनी का IPO लॉन्च ,16 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव
सूचना प्रौद्योगीको कंपनी इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण भी 23,626.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,650.10 करोड़ रुपये और अडाणी एंटरप्राइजेज 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 877.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,192.05 करोड़ रुपये हो गया।