IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे Shardul Thakur ने की जबरदस्त वापसी, Zaheer Khan के एक फोन कॉल ने बदली किस्मत

Shardul Thakur: IPL 2025 में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर अब पर्पल कैप होल्डर बन चुके हैं। जानें कैसे जहीर खान के फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी।

Shardul Thakur IPL 2025

Shardul Thakur IPL 2025

Shardul Thakur IPL 2025, SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जब किसी भी फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को नहीं खरीदा, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इस सीजन खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में किस्मत और मेहनत दोनों का बड़ा महत्व होता है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कोच जहीर खान (Zaheer Khan) के एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी और आज वह पर्पल कैप होल्डर बन चुके हैं।

SRH vs LSG मैच में मचाई धूम

आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 27, 2025


कैसे मिला IPL 2025 में खेलने का मौका?

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए। इसके बाद LSG टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में शामिल किया।
इससे पहले, शार्दुल रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 35 विकेट और 505 रन बनाकर शानदार फॉर्म में थे। इसी दौरान लखनऊ के कोच जहीर खान ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर वह अपनी फिटनेस बनाए रखें, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

IPL छोड़कर काउंटी क्रिकेट जाने का बना लिया था प्लान

मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार न मिलने के बाद शार्दुल ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया था। लेकिन LSG के ऑफर के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी। आज वही मेहनत उन्हें पर्पल कैप होल्डर बना चुकी है।

पर्पल कैप पर किया कब्जा

अब तक खेले गए दो मुकाबलों में शार्दुल ठाकुर ने 6 विकेट चटका दिए हैं। पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को ध्वस्त किया और फिर हैदराबाद के बल्लेबाजों को भी टिकने का मौका नहीं दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण वह पर्पल कैप के हकदार बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  Sunil Narine Out IPL 2025: आज RR बनाम KKR मैच में क्यों नहीं खेल रहे सुनील नारायण? अजिंक्य रहाणे ने बताया ये वजह

संजीव गोयनका ने शार्दुल के सामने जोड़े हाथ

[caption id="attachment_785092" align="alignnone" width="1064"]Shardul Thakur- Sanjeev Goenka Shardul Thakur- Sanjeev Goenka[/caption]

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका इस सीजन अपने खिलाड़ियों के प्रति भावुक होते नजर आए। पिछले साल जहां वह केएल राहुल के साथ विवाद के कारण चर्चा में थे, वहीं इस बार वह अपने खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देते नजर आ रहे हैं।
हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत के बाद संजीव गोयनका ने शार्दुल ठाकुर को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा, "पर्पल कैप ऐसे ही नहीं मिलती है!"
लखनऊ सुपर जायंट्स अब अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। शार्दुल ठाकुर जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इस मैच में भी कमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  IPL 2025: Quinton De Kock की धमाकेदार पारी से राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीती कोलकाता, गेंदबाजों ने भी दिया अहम योगदान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article