Shardiya Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, नवमी-द​शहरा एक साथ, यहां देखें स्थापना का सही मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, नवमी-द​शहरा एक साथ, यहां देखें स्थापना का सही मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, नवमी-द​शहरा एक साथ, यहां देखें स्थापना का सही मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार की नवरात्रि पूरे नौ दिन चलेंगी। तो वहीं इस बार नवमीं और दशहरा एक साथ रहेगा। चलिए जानते हैं इस बार शारदीय नवरात्रि में क्या खास रहने वाला है।

चित्रा नक्षत्र में शुरू होंगी शारदीय नवरात्रि

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार (9893159724) इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत चित्रा नक्षत्र में होने जा रही है। माता रानी की सवारी गज होगी यानि इस मां शारदा गज पर सवार होकर आएंगी।

पूरे नौ दिन की होगी शारदीय नवरात्रि

इस बार शारदीय नवरात्रि में तिथि का क्षय नहीं होगा। यानि शारदीय नवरात्रि पूरे नौ दिन की रहेंगी। हालांकि नवमी और दशहरा एक साथ होगा। 23 अक्टूबर को नवमी और दशहरा एक साथ मनाया जाएगा। जिनके घरों में नवमी पूजन होता है वे इसी दिन यानि 23 अक्टूबर को ही पूजा करेंगे। इसके बाद इसी दिन दशहरा पूजन होगा।

रविवार को शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होगी शुभ

शारदीय नवरात्रि की शुरूआत रविवार यानि 15 अक्टूबर से हो रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार रविवार का दिन भगवान सूर्य की उपासना का दिन है। यानि इस दिन से मां शारदा की उपासना की शुरूआत बेहद खास होगा।

ये होगा शारदीय नवरात्रि में घट स्थापना मुहूर्त

पंडितों के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह 11:38 से 12:23 बजे तक अभिजीत मूहर्त में घट और कलश स्थापना करना बेहद शुभ है। यानि इस मुहूर्त में मां शारदा की स्थापना करना बेहद शुभ होगा।

इतने बजे शुरू हो जाएगी प्रतिपदा तिथि

वैसे तो हिन्दू पंचांग के अनुसार क्वांर की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर को अमावस पर रात 10:43 से हो जाएगी। लेकिन उदया तिथि के हिसाब से शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा 15 अक्टूबर को ही मानी जाएगी। इसके बाद प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर को रात 11:40 तक रहेगी। इसके बाद से द्वितीय तिथि लग जाएगी। यानि कलश स्थापना 15 अक्टूबर को रात 11:40 तक की जा सकती है।

23 अक्टूबर को इतने बजे तक रहेगी नवमीं तिथि

ज्योतिष के अनुसार 23 अक्टूबर को दिन में 2:58 तक नवमीं तिथि रहेगी। इसके बाद से दशमीं तिथि लग जाएगी। यानि दोपहर 2:58 तक नवमीं की पूजा का मुहूर्त रहेगा।

शारदीय नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त

प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 14 अक्टूबर रात 10:43 से
प्रतिपदा तिथि समाप्ति: 15 अक्टूबर को रात में 11:40 तक रहेगी।

शारदीय नवरात्रि की नौ तिथियां

15 अक्टूबर : प्रतिपदा
16 अक्टूबर : द्वितीय तिथि
17 अक्टूबर : तृतीया तिथि
18 अक्टूबर : चुर्तथी तिथि
19 अक्टूबर : पंचमी तिथि
20 अक्टूबर : छठवीं तिथि
21 अक्टूबर : सप्तमी तिथि
22 अक्टूबर : अष्टमी तिथि
23 अक्टूबर : नवमी व दशमीं तिथि, दशहरा

यह भी पढ़ें:

Surya Nakshatra Parivartan: कल सूर्य बदलेंगे नक्षत्र, ज्योतिष के अनुसार कैसी होगी आने वाले दिनों में बारिश

Vastu Tips: घर में किस दिशा में क्या होना चाहिए, वास्तु के अनुसार यहां पढ़ें दिशाएं

Nipah Virus: निपाह वायरस को रोकने के लिए केरल सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है निपाह वायरस

MP News: NGT का बड़ा फैसला, अब एमपी में नहीं चलेंगे क्रूज और मोटर बोट, लगाई रोक

Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, कन्या, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन है उत्तम से भी उत्तम, जानें अपना राशिफल

Shardiya Navratri 2023, Shardiya Navratri 2023 in hindi, Shardiya Navratri 2023 date, Shardiya Navratri 2023 ghat sthapna muhurat, dashahra 2023 date, news in hindi, bansal news,शारदीय नवरात्रि  2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article