Advertisment

Shardiya Navratri 2023: भोपाल के इस मंदिर में चेक से स्‍वीकार होता है दान, जानें क्‍या हैं इतिहास

आज से लगभग 42 साल पहले यानी साल 1981 में राजधानी भोपाल का पुराना शहर कई दिनों तक कर्फ्यू के साए में रहा था।

author-image
Bansal News
Shardiya Navratri 2023: भोपाल के इस मंदिर में चेक से स्‍वीकार होता है दान, जानें क्‍या हैं इतिहास

भोपाल। Shardiya Navratri 2023: आज से लगभग 42 साल पहले यानी साल 1981 में राजधानी भोपाल का पुराना शहर कई दिनों तक कर्फ्यू के साए में रहा।

Advertisment

कर्फ्यू खुलने के बाद यहां लोगों ने धूमधाम के साथ चौक पर मां भवानी की स्थापना की। जिसके चलते सोमवारा स्थित देवी माता मंदिर कर्फ्यू वाली माता के नाम से प्रशिद्ध है। मंदिर का गर्भ गृह स्वर्ण मंडित है।

बता दें कि मोती मस्जिद की ओर जाने वाले मुख्‍य मार्ग पर बने इस मंदिर के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा है। यही वजह के है कि नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

कर्फ्यू वाली माता मंदिर का इतिहास

साल 1981 में आश्विन माह की नवरात्री में जयपुर से लेकर माता की मूर्ति सोमवारा चौराहे के पास चबूतरे पर स्थापित की गई थी। इसके बाद क्षेत्र में लोगों में मंदिर को लेकर बवाल हो गया था। जिसके चलते प्रशासन को शहर में एक माह तक कर्फ्यू लगाना पड़ा।

Advertisment

एक माह बीत जाने के बाद सरकार लोगों के सामने झुक गई और मंदिर की स्थापना करने की अनुमति दे दी। बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण की भूमिका बाबूलाल माली और पुजारी पंडित श्रवण अवस्थी ने बनाई थी।

मंदिर में जलती हैं दो अखंड ज्योत

बता दें कि कर्फ्यू वाली माता मंदिर में घी और तेल की दो अखंड ज्योत जलती हैं। जिसके लिए छ: माह में 45 लीटर तेल और 45 लीटर घी लगता है।

वहीं नवरात्र के दौरान इस मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

Advertisment

चेक से स्वीकार होता है दान

मान्‍यता है कि जो भी भक्‍त यहां माता के चरणों में अर्जी लगा हैं, देवी माता उसकी मन्नतें पूरी होती हैं। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु यथा योग्य चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। यहां की एक दिलचस्‍प बात है कि 50 रुपये से अधिक की राशि का दान सिर्फ चेक के माध्यम से ही स्वीकार किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

Navratri BMC Facility: नवरात्रि और छठ पूजा को लेकर BMC ने जारी किया परिपत्र, जानें पूरी खबर

Shardiya Navratri 2023: मां दुर्गा को नौ दिन लगाएं ये नौ तरह के भोग, प्रसन्न होंगी मां, मिलेगी कृपा

Advertisment

NHM MP CHO Recruitment: सीएचओ के पद पर निकली भर्ती, इस दिन से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

World Cup 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद नवीन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

Mizoram Assembly Elections 2023: राजस्थान के बाद अब मिजोरम में बदलाव, मतगणना की तारीख बदलने का अनुरोध

Shardiya Navratri 2023, Curfew Wali Mata Mandir, Curfew Wali Mata Mandir in Bhopal, Bhopal ka Chamatkari Temple, Shardiya Navratri 2023 in hindi

"shardiya navratri 2023 Shardiya Navratri 2023 in hindi Bhopal ka Chamatkari Temple Curfew Wali Mata Mandir Curfew Wali Mata Mandir in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें