चेन्नई। Sharath Babu-Rajinikanth सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शरथ बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिग्गज अभिनेता के साथ बिताये पलों को याद करते हुए भावुक हो गए रजनीकांत ने कहा कि उन्हें धूम्रपान नहीं करने की सलाह देने वाले शरथ बाबू मुझे ऐसा करते हुए पाते तो हाथ से सिगरेट छीन लिया करते थे।
लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन
शरथ बाबू कुछ समय से बीमार थे और सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वह 71 साल के थे। उनके पार्थिव शरीर को बाद में चेन्नई लाया गया। रजनीकांत ने यहां अभिनेता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने दोस्त की बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कभी शरथ बाबू के सामने धूम्रपान नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह फिल्मी दुनिया में आने से पहले से शरथ बाबू को जानते थे और दोनों बेहद अच्छे दोस्त थे।
#WATCH | Tamil Nadu | Actor Rajinikanth visited the residence of veteran actor Sarath Babu in Chennai to pay his last respects. Sarath Babu passed away yesterday. pic.twitter.com/6EickJCoDm
— ANI (@ANI) May 23, 2023
उनके चेहरे पर होती थी मुस्कान
रजनीकांत ने कहा कि दिग्गज अभिनेता बेहद अच्छे इंसान, एक बेहतर मित्र थे और उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान होती थी। रजनीकांत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने उन्हें कभी गंभीर मुद्रा में या गुस्से में नहीं देखा। आप सभी को पता है कि मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्मों में काम किया ‘मुल्लुम मालारुम’, ‘मुत्तु’, ‘अन्नामलाई’, ‘वेलाइकरन’ सभी बड़ी हिट थीं। उन्हें मुझसे बहुत स्नेह था…उन्हें मेरा धूम्रपान करना अच्छा नहीं लगता था, वह मुझे इसे हमेशा के लिए छोड़ने के लिए कहते थे। अगर वह मुझे धूम्रपान करता देखते थे तो वह सिगरेट छीन कर उसे बुझा दिया करते थे। इसलिए मैं कभी उनके सामने धूम्रपान नहीं करता था।’’