Sharad Pawar Hospitalized: बेचैनी महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती हुए राकांपा शरद पवार, जानें अपडेट

Sharad Pawar Hospitalized: बेचैनी महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती हुए राकांपा शरद पवार, जानें अपडेट

मुंबई। Sharad Pawar Hospitalized राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को बेचैनी महसूस होने पर सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

राकांपा के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने एक बयान में कहा कि राज्यसभा सदस्य पवार (81) अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। गर्जे ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें उनके चिकित्सक की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्जे ने कहा, ‘‘वह तीन दिन तक अस्पताल में रहेंगे और दो नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वह पार्टी की तीन नवंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे।’’

राकांपा पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़-भाड़ न करने की अपील की। पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी। उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article