Shanidev Shubh Sanket : जानिए क्या होते है शनिदेव के प्रसन्न होने के 4 संकेत ! किन राशियों के लिए लाभदायक

Shanidev Shubh Sanket : जानिए क्या होते है शनिदेव के प्रसन्न होने के 4 संकेत !  किन राशियों के लिए लाभदायक

Shanidev Shubh Sanket: आज का दिन शनिवार जहां पर शनि देवता के पूजन के लिए अच्छा माना जाता है तो वहीं पर भक्त देव की आराधना पूजा इस दिन करते है। क्या आप जानते है शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनिदेव प्रसन्न हो तो व्यक्ति को सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष मिलता है. व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है। शनिदेव पापियों को अपने कोप दृष्टि से कष्ट पहुंचाने का दंड भी देते है।

जानिए क्या होते है ये शुभ संकेत

आपको बताते चलें कि, शनिदेव की कृपा होती है तो व्यक्ति को जीवन में समस्या के साथ ही उसका हल भी मिलता जाता है. ये लोग बड़ी से बड़ी दुर्घटना होने पर भी किसी ना किसी तरह बच जाते हैं. समाज में इन लोगों को खूब मान-सम्मान होता है. शनि दोष की वजह से व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब रहती है. वहीं शनिदेव मेहरबान हो तो व्यक्ति की सेहत हमेशा अच्छी रहती हैं. शनिदेव की कृपा से व्यक्ति के बाल, नाखून, हड्डियां और आंखे जल्द कमजोर नहीं होती हैं। आपको बताते चलें कि, कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं कुंडली में शनि की शुभ स्थिति रंक को भी राजा बना देती है।

जानिए किन राशियों के लिए शुभ

आपको बताते चलें कि, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. तुला राशि में शनि उच्च भाव में होते हैं. मकर और कुंभ में शनि सातवें भाव में होते हैं. ग्याहरवें भाव में भी शनि का होना अच्छा माना जाता है. शनि इन तीनों राशियों को शुभ फल देते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article