Shani Dev: गलती से भी फ्री में न लें ये चीजें, झेलना पड़ सकता है शनिदेव का दुष्प्रभाव

Shani Dev: गलती से भी फ्री में न लें ये चीजें, झेलना पड़ सकता है शनिदेव का दुष्प्रभाव

Shani Dev. शनिदेव जिनकी कृपा से लोग निर्धन से धन-वान बन जाते है। वहीं अगर शनिदेव का कोप किसी को झेलना पड़ जाए तो धनवान से धनवान व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है। कोई भी नहीं चाहता की उसे शनिदेव का कोप झेलने पड़े। लेकिन फिर भी अंजाने में कुछ गलतियां हो जाती है । जिसका प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी चीज़ों के बारें में जिन्हे आपको फ्री में भूल कर भी नहीं लेनी चाहिए नहीं तो उसका दुष्परिणाम बड़ा घातक हो सकता है।

उड़द दाल

publive-image

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उड़द दाल अर्पित की जाती है। ऐसे करना से शनिदेव प्रसन्न होते है और शनि दोष कम होता है। अगर आप शनिदेव को अर्पित करने वाली उड़द दाल किसी से मुफ्त लेते है तो इससे शनि दोष बढ़ता है। शनिदेव इससे नाराज होते है। अतः इसका गलत परिणाम भी मिल सकता है।

सरसों का तेल

publive-image

शनिवार के दिन शनिदेव के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न रहते है ऐसे में यदि सरसों का तेल फ्री लेते है तो उसका दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है।

लोहा

publive-image

शनिवार के दिन लोहा न खरीदना चाहिए और न ही बेचना चाहिए. वहीं, लोहा मुफ्त में कभी नहीं लेना चाहिए. इससे शनिदेव की कोप दृष्टि का सामना करना पड़ सकता है और जीवन में कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article