Shani Dev. शनिदेव जिनकी कृपा से लोग निर्धन से धन-वान बन जाते है। वहीं अगर शनिदेव का कोप किसी को झेलना पड़ जाए तो धनवान से धनवान व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है। कोई भी नहीं चाहता की उसे शनिदेव का कोप झेलने पड़े। लेकिन फिर भी अंजाने में कुछ गलतियां हो जाती है । जिसका प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी चीज़ों के बारें में जिन्हे आपको फ्री में भूल कर भी नहीं लेनी चाहिए नहीं तो उसका दुष्परिणाम बड़ा घातक हो सकता है।
उड़द दाल
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उड़द दाल अर्पित की जाती है। ऐसे करना से शनिदेव प्रसन्न होते है और शनि दोष कम होता है। अगर आप शनिदेव को अर्पित करने वाली उड़द दाल किसी से मुफ्त लेते है तो इससे शनि दोष बढ़ता है। शनिदेव इससे नाराज होते है। अतः इसका गलत परिणाम भी मिल सकता है।
सरसों का तेल
शनिवार के दिन शनिदेव के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न रहते है ऐसे में यदि सरसों का तेल फ्री लेते है तो उसका दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है।
लोहा
शनिवार के दिन लोहा न खरीदना चाहिए और न ही बेचना चाहिए. वहीं, लोहा मुफ्त में कभी नहीं लेना चाहिए. इससे शनिदेव की कोप दृष्टि का सामना करना पड़ सकता है और जीवन में कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है.