शेन वॉर्न भी इस 5 साल के बच्चे की बल्लेबाजी से हो गए थे हैरान, अब सचिन के साथ कर रहा प्रेक्टिस, वीडियो

शेन वॉर्न भी इस 5 साल के बच्चे की बल्लेबाजी से हो गए थे हैरान, अब सचिन के साथ कर रहा प्रेक्टिस, वीडियो Shane Warne was also surprised by the batting of this 5-year-old child, now practicing with Sachin, video

शेन वॉर्न भी इस 5 साल के बच्चे की बल्लेबाजी से हो गए थे हैरान, अब सचिन के साथ कर रहा प्रेक्टिस, वीडियो

मुंबई। इन दिनों एक पांच साल के बच्चे की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एस के शाहिद नाम का यह पांच साल का बच्चा शानदार बल्लेबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल जब शाहिद बल्लेबाजी कर रहा था तो उसका ​वीडियो बनाकर शाहिद के माता—पिता ने उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिसके बाद लाखों लोगों ने उसकी तारीफ की। इसके साथ ही उसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ 5 दिन तक प्रेक्टिस करने का मौका भी मिला है।

बता दें कि शाहिद का वीडियो देखकर मशहूर दिवंगत क्रिकेटरा शेन वॉर्न भी हैरान रह गए थे, वहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया का भी ध्यान शाहिद की तरफ गया था।

शेन वार्न ने वीडियो देखने के बाद बच्चे को शुभकामनाएं दी थीं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मिडिल सेक्स ग्लोबल अकादमी में बच्चे को अभ्यास का मौका दिया, तेंदुलकर ने खुद भी बच्चे को बल्लेबाजी की ​टेक्निक सिखाईं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article