Shane Warne passes away : नहीं रहे स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न,हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

Shane Warne passes away : नहीं रहे स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न,हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत Shane Warne passes away: Spin magician Shane Warne is no more, dies due to heart attack SM

Shane Warne passes away : नहीं रहे स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न,हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

नई दिल्ली।ऑस्ट्रलिया क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाज पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का हॉर्ट अटैक से निधन हो गया है मीडिया रिपोर्ट के के अनुसार जब शेन वॉर्न को हार्ट अटैक आया वो थाईलैंड में थे। वॉर्न की मैनेजमेंट टीम ने बताया कि जब वॉर्न को अटैक आया उस वक़्त वो थाईलैंड के कोह सामुई के विला में थे। उस विला में ही वो बेहोश पाए गए। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू

वॉर्न के क्रिकेटिंग कॅरियर की बात करे तो बहुत शानदार रहा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है। वॉर्न ने अपना पदार्पण 1992 में किया था 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 708 विकेट लिये और वही 194 वनडे में 293 विकेट लिये।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article