Shamli Encounter: STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, 4 बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर के परिजन को मिलेगी 50 लाख की आर्थिक सहायता

Shamli Encounter: शामली के झिंझाना में सोमवार देर रात STF और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार का बुधवार दोपहर उनका निधन हो गया।

Shamli Encounter

Shamli Encounter: शामली के झिंझाना में सोमवार देर रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पेट में तीन गोलियां लगने के बावजूद उन्होंने अपनी एके-47 से चार बदमाशों को ढेर कर दिया। घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार दोपहर उनका निधन हो गया।

एनकाउंटर में शामिल चार बदमाश मारे गए

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के सरगना और एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश शामली के झिंझाना में मौजूद हैं। मेरठ यूनिट की टीम (Shamli Encounter) ने इलाके की घेराबंदी की। देर रात संदिग्ध ब्रेजा कार को रोकने पर बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने सभी चार बदमाशों को ढेर कर दिया।

एनकाउंटर में बरामद हथियार

मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने बदमाशों के पास से एक कारबाइन, दो पिस्टल, एक पौनिया, तमंचे और कारतूस बरामद किए। मारे गए बदमाशों की पहचान अरशद (गंगोह, सहारनपुर), मंजीत, सतीश और मनबीर (हरियाणा निवासी) के रूप में हुई।

शहीद के परिजन को 50 लाख की आर्थिक सहायता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने शहीद के परिजन 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। इसके साथ ही शामली जनपद में एक सड़क का नाम शहीद सुनील कुार के नाम पर करने की घोषणा की।

सुनील कुमार का शौर्य और करियर

इंस्पेक्टर सुनील कुमार 1 सितंबर 1990 को सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद (Shamli Encounter) 1997 में हरियाणा में कमांडो कोर्स किया था और 2009 में एसटीएफ में शामिल हुए। उन्होंने कई डकैतों और कुख्यात अपराधियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 13 मार्च 2008 को फतेहपुर में हुए एनकाउंटर में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को मार गिराया था। इसके अलावा पांच लाख के इनामी अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया के एनकाउंटर में भी वह शामिल थे। 2012-13 में डॉन सुशील मूंछ, बदन सिंह बद्दो और भूपेंद्र बाफर की गिरफ्तारी के ऑपरेशन में भी वह शामिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन की अर्जी पर SC में मतभेद: AIMIM उम्मीदवार के अंतरिम जमानत याचिका पर तीन जजों की बेंच अब करेगी अंतिम फैसला

परिवार और देश ने खोया एक वीर योद्धा

सुनील कुमार के शहीद होने से एसटीएफ ने एक बहादुर और समर्पित अधिकारी खो दिया। उनके अदम्य साहस और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। देश और पुलिस विभाग ने एक निडर योद्धा को खो दिया है।

ये भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: प्रयागराज में सीएम योगी ने किया कई विकास योजनाओं का ऐलान, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए कई तोहफे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article