Saharanpur: भाजपा नेता के बेटे की शर्मनाक हरकत, पुलिसकर्मी पर किया हमला

Saharanpur: भाजपा नेता के बेटे की शर्मनाक हरकत, पुलिसकर्मी पर किया हमला shameful-act-of-bjp-leaders-son-attack-on-policeman

Saharanpur: भाजपा नेता के बेटे की शर्मनाक हरकत, पुलिसकर्मी पर किया हमला

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बिहारीगढ़ के अन्तर्गत एक भाजपा नेता के पुत्र ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिसकर्मी से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। भाजपा नेता के पुत्र की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसकी लोगों ने निंदा की है। भाजपा नेता के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

एसपी देहात अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना बिहारीगढ़ के अन्तर्गत बुग्गावाला रोड चैराहे पर हेड कॉन्स्टेबल अमरीश कुमार और सिपाही सोनी कुमार डयूटी पर तैनात थे। शर्मा ने बताया कि इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता राम राठोर का पुत्र संदीप अपनी गाड़ी लेकर आया और गाड़ी को चैराहे के बीचोंबीच खड़ा कर दिया जिससे यातायात अवरूद हो गया। इस पर अमरीश कुमार ओर सिपाही सोनी कुमार ने उसे गाड़ी हटाने को कहा जिस पर संदीप ने गाड़ी से उतरकर दोनों पुलिसकर्मियों का गिरेबान पकड़ लिया। शर्मा ने बताया कि संदीप के हमले में अमरीश कुमार जमीन पर गिरने के कारण घायल हो गये। उनके कमर ओर हाथ मे चोट लगी जिससे खून निकलने लगा। सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ पुलिस मोके पर पहुंची ओर हमलावर युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article