नासिक Fire in Shalimar LTT Express: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया, नासिक रोड स्टेशन (Nashik Road Station) पर शनिवार सुबह मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस ( Shalimar LTT Express) की एक पार्सल वैन में अचानक आग लग गई। जिसे तत्काल काबू में लाया गया ।
जानें पूरी खबर
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में आज हादसा हुआ है जहां पर ट्रेन के इंजन के बगल में स्थित पार्सल वैन (कोच) में आग शनिवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। आग को बुझाने के बाद यात्री डिब्बों में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। पार्सल वैन को अन्य डिब्बों से अलग किया जा रहा है।
सुबह 8:43 बजे नासिक के पास शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली। लगेज कंपार्टमेंट को ट्रेन से अलग कर दिया गया। यात्री डिब्बे प्रभावित नहीं हुए: मध्य रेलवे, महाराष्ट्र pic.twitter.com/ltUFb6jbta
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2022
बम मिलने की मिली थी सूचना
आपको बताते चलें कि, इस घटना से पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), कुर्ला में शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक के संदेह में कुछ वस्तु मिलने के बाद अलार्म बजने लगा था। इसके बाद ट्रेन की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) को बुलाया गया था। जहां पर बड़ी घटना को काबू में लाया गया है।