Shakti-Shraddha Kapoor Dance: जब शक्ति पापा ने बिटिया श्रद्धा के सॉग पर मटकाए ठुमके ! यूजर्स बोले -नंदू सबका बंदू

Shakti-Shraddha Kapoor Dance: जब शक्ति पापा ने बिटिया श्रद्धा के सॉग पर मटकाए ठुमके ! यूजर्स बोले -नंदू सबका बंदू

Shakti-Shraddha Kapoor Dance: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर-रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ चर्चाओं में चल रही है वहीं पर फिल्म रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। हाल ही में फिल्म का गाना शो मी द ठुमका’ रिलीज हुआ है जिसे फैंस पसंद कर रहे है तो वहीं पर पिताजी शक्ति कपूर पर भी इस गाने का खुमार छाया हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

जानें कैसे लगाए शक्ति ने ठुमके 

यहां पर शक्ति कपूर के ‘ठुमका’ वाले वीडियो में श्रद्धा पूछती हैं- बापू ठुमका लगा रहे हो? इस पर एक्टर कहते हैं- ठुमका लगाया नहीं जाता, मारा जाता है। फिर वो बोलते हैं- मारो ठुमका। फिर एक्ट्रेस भी खुशी से चिल्लाती हैं- मारो ठुमका। और उधर एक्टर भी अपनी पतली कमर हिलाते हुए नजर आते हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- हैशटैग मारो ठुमका। जिसके अच्छे ठुमका होंगे, उसको वह स्टोरी पर लगाएंगी। बता दें कि, हाल ही में रिलीज हुए गाने को 22 घंटे में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

 

फैंस ने जमकर दिए रिएक्शन

आपको बताते चलें कि, इस लेटेस्ट गाने पर जमकर सबके रिएक्शन आए है जहां पर टाइगर श्रॉफ ने लिखा- दिग्गज। एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया। एक ने लिखा- जिस तरह से ये बापू कह रह है, वो बहुत प्यारा है। एक ने लिखा- बाप-बेटी की बेहतरीन जोड़ी। एक ने लिखा- छोटी बच्ची वाली बात कर दी। एक्ट्रेस के भाई सिद्धांत कपूर ने लिखा- हे भगवान। सबसे अच्छा वीडियो। एक ने लिखा- नंदू सबका बंदू।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password