Shajapur : शिशु गृह पहुँचे कलेक्टर, जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को देखा

Shajapur : शिशु गृह पहुँचे कलेक्टर, जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को देखा

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में स्थानीय आदित्य नगर में विशेष दत्तक ग्रहण एजेन्सी (SAA) अभिमत जनविचार मंच द्वारा संचालित शिशु गृह का अवलोकन कलेक्टर दिनेश जैन ने किया।

publive-image

इस दौरान उन्हौने बच्चों दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितो को दिये। इस दौरान उन्हौने कहा कि हर बच्चा इसी सन्देश के साथ आता है कि भगवान अभी तक मनुष्यों से हतोत्साहित नहीं हुआ है। किसी बच्चे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सीमित मत रखिये, क्योंकि वह किसी और समय में पैदा हुआ है।

publive-image

इस दाैरान जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री निलम चौहान, संस्था अध्यक्ष भूपेन्द्र सहगल, राकेश त्रिवेदी, श्रीमती भावना सहगल, श्रीमती गायत्री बाई, श्रीमती उमे रोमा, श्रीमती भावना राठौर, श्रीमती गुलशन, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती तसमिया, नरेन्द्र मालवीय उपस्थित थे।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article