Shajapur : भारतीय मानक ब्यूरो का जिला स्तरीय अधिकारियों का संवेदीकरण कार्यक्रम, BIS ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी समझाइश

Shajapur : भारतीय मानक ब्यूरो का जिला स्तरीय अधिकारियों का संवेदीकरण कार्यक्रम, BIS ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी समझाइश

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार की भोपाल शाखा द्वारा मानक निर्माण की बेहतर समझ और गहरी पहुंच विकसित करना, भारतीय मानकों का उपयोग करना व अधिकारियों द्वारा आईएसआई मार्क वाले उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने के उद्धेश्य को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियो के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम के तहत पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमन कुमार त्रिवेदी एससीडी - उपनिदेशक ने कहा कि विकास के लिए मानकीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और देश के गुणवत्ता पारिस्थिति तंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है व मानकों और विभिन्न अनुरूपता मूल्यांकन योजनाओं के निर्माण के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए काम किये जा रहे है।

उन्हाहोंने बीआईएस विभाग के विशिष्ट मानकों, मानक निर्माण, उत्पाद प्रमाणन, हॉलमार्किंग और अनिवार्य पंजीकरण योजना पर विस्तृत प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम के दौरान तपन कुमार हलधर एससीसी - उपनिदेशक ने विभाग के पोर्टल का प्रदर्शन किया, जिसके माध्यम से मानकों को आसानी से खोजा जा सकता है और निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है के बारे में बताकर उन्होंने आईएसआई चिन्हित उत्पादों और हॉलमार्क वाले आभूषणों की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए उदाहरण के माध्यम से और बीआईएस केयर ऐप का भी प्रदर्शन किया।

publive-image

इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन ने मानक निर्माण की बेहतर समझ और भारतीय मानकों का उपयोग करना तथा कार्यालयों द्वारा आईएसआई मार्क वाले उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने के साथ अधिकारियों से सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रमों के दौरान जनता के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article