Shajapur : तृतीय वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ ने 27 सूत्रीय मांगों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Shajapur : तृतीय वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ ने 27 सूत्रीय मांगों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। जिला मुख्यालय पर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदेशिक आव्हान पर अपनी 27 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा।

यह हैं कर्मचारी संघ की मांगें

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार ने बताया कि संघ ने अपनी मांगो में केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एरियर्स की राशि भुगतान करने, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन की बहाली, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, सरकारी विभागों में भर्ती पर अघोषित प्रतिबंध हटाए जाने, संविदा नियुक्ति कर्मचारियों का नियमितीकरण, संविदा/आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर नियमित नियुक्ति आदि करने सहित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सातवें केंद्रीय वेतनमान अनुरुप भत्ते,गृहभाडा देने, पदोन्नति चालू करने, शिक्षकों /सभी संवगो को पदोन्नत पदनाम दिए जाने सहित अन्य 27 सूत्रीय मांगे शामिल है।

यह रहे उपस्थित

ज्ञापन देते समय जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी वसीम खान, जिला सचिव मनीष जोशी , सुरेश नागरा,ललित कुम्भकार,राकेश पंवार,हर्ष सेंगर, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password