Shajapur SP ने ली क्राइम बैठक, अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश

Shajapur SP ने ली क्राइम बैठक, अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर एसपी जगदीश डावर ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्हौने पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और साथ ही उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। एसपी श्री डावर ने बारी-बारी से सभी थानों के प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से चर्चा कर अहम निर्देश भी दिए। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए उन्हाैने सभी थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने के कड़े निर्देश दिये।

publive-image

एसपी श्री डावर ने सख्त लेहजे में चेतावनी दी कि अपराधो का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ने कई थाना प्रभारियों की जमकर क्लास भी ली और कहा कि यह नहीं होना चाहिए की जिला मुख्यालय से कामिंगश्त का कहा जाये तभी आप सक्रिय हो। एसपी श्री डावर ने रात्रि गश्त तेज करने और अपराधो का त्वरित गति से निष्पादन करने के भी निर्देश दिये। उन्हौने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वालों से ही थाना चलवाया जायेगा। सभी थाना प्रभारी, अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया जायें। एसपी श्री डावर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करें।

publive-image

क्राइम मीटिंग में एसपी श्री डावर ने जिले में घटित सभी लंबित मामले, महिला उत्पीड़न, हत्या के मामले, आपराधिक मामले, चोरी व गृहभेदन तथा वाहन चोरी, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिली आदि मामलों की थानावार समीक्षा की तथा लंबित वारंट निष्पादन में और तेज़ी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। लंबित अपराधो के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें तेज़ी लाने के निर्देश दिये। बैठक में एएसपी टी.एस. बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपी भविष्य भास्कर, श्रीमती दिपा डोड़वे, सहित जिले के सभी थानो के प्रभारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article