Shajapur : एसपी ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश, कहा- पुलिस सख्त रहे

Shajapur : एसपी ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश, कहा- पुलिस सख्त रहे, SP gave instructions to remain alert, said- police should be strict

Shajapur : एसपी ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश, कहा- पुलिस सख्त रहे

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी जगदीश डावर ने आने वाले त्योहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुद्धढ़ रखने व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के साथ सतत् अभियान जारी रखने के निर्देश मौजूद थाना प्रभारियों को दिये। डावर ने हर छोटी-छोटी शिकायत व सूचना पर भी तत्काल अमल करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सजगता से बड़ी से बड़ी घटनाएं रोकी जा सकती है। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में चर्चा कर अहम निर्देश देकर थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त और प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट के साथ न्यायालय के निर्देश का अनुपालन कर सभी वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा।

publive-image

एसपी डावर ने अनुभाग शाजापुर, शुजालपुर व बेरछा के थानों में लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों की तामिला आदि की समीक्षा कर थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में त्योहारो, जयंतियो व विकास यात्राओं को लेकर लगातार चौकसी बरतें तथा जिले को एक अपराध मुक्त बनाने को लेकर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिये।

इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपी बेरछा भविष्य भास्कर सहित कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे, शुजालपुर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, बेरछा थाना प्रभारी ईनीम टोप्पो, सुंदरसी थाना प्रभारी रतनलाल परमार, मो.बडोदिया थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा, अकोदिया थाना प्रभारी अरविम्द तोमर, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़, सलसलाई थाना प्रभारी वीरसिंह देवडा, मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह, एजेके थाना प्रभारी जवाहर पुष्पक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article