Shajapur SBI ATM : SBI के एटीएम में दो सांड, उपभोक्ता परेशान

Shajapur SBI ATM : SBI के एटीएम में दो सांड, उपभोक्ता परेशान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, शहर के ट्राफिक प्वाइंट पर भारतीय स्टेट बैंक के ATM मशीन के सामने दो सॉड बैठ गये फिर क्या था। उपभोक्ता कपिल वर्मा, कॄष्णपाल, कु.ज्योति तिवारी सहित कई लोग अपने पैसे निकाल ने पहुँचे पर दोनो सॉड घंटो तक बैठे रहे पर बाहर नहीं निकले और उपभोक्ताओं को बिना पैसे निकाले वापस लौटना पड़ा।

publive-image

ट्राफिक प्वाइंट पर SBI के एटीएम में आए दिन सांड, गाय तो कभी स्वान बैठे नजर आते हैं। ATM में गार्ड नहीं होने से यहां पर एटीएम का गेट खुला रहता है और सांड व गाय जा बैठते हैं।

publive-image

आए दिन सांडों व गायों का इस तरह बैठना लोगों में चर्चा का विषय बना रहता है। इसके बावजूद भी संबंधित बैंक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। एटीएम में पशु बैठे दिखाई देने पर एटीएम उपभोक्ता जाते हुए भय महसूस करते हैं।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article