MP SHAJAPUR NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार शाजापुर, SDM ने ली बैठक

MP SHAJAPUR NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार शाजापुर, SDM ने ली बैठक MP SHAJAPUR NEWS: Shajapur ready for cleanliness survey, SDM took meeting

MP SHAJAPUR NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार शाजापुर, SDM ने ली बैठक

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के विवेकानंद सभा कक्ष में SDM व प्रभारी जिला परियोजना अभिकरण अधिकारी नरेन्द्रनाथ पाण्डे ने जिले के 2 नगर पालिका व 4 नगर पंचायत सीएमओ व स्वच्छता प्रभारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

एसडीएम व प्रभारी जिला विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी पाण्डे ने बैठक में बताया कि किस तरह से हम पहली रैंकिंग हासिल कर सकते है। जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए जिसका शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया जाए। वहीं नगरीय क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सुंदर एवं आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है। सीएमओ अपने-अपने स्तर पर अपने इलाके को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर-1 बनाने में अपनी भूमिका अदा करें।

यह भी पढ़ें: Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रजोक्ट की खासियत

उन्होंने जिले के नगर पालिका व नगर पंचायत के सीएमओ को निर्देश दिये कि क्षेत्र में कहीं भी शौचालयों व रोड की टूट-फूट होती है तो उस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए तथा शौचालयों में जलापूर्ति और सीवर संबंधित समस्याओं का भी तुरंत समाधान करें। वहीं जिन स्थानों पर फ्लोटिग मैटेरियल फेंका जाता है ऐसे स्थानों को चिह्नित कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें।

[caption id="attachment_212759" align="alignnone" width="1153"]MP SHAJAPUR NEWS स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार शाजापुर[/caption]

इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत की जा रही तैयारियों को लेकर सभी नगरीय निकायों से चर्चा की तथा पिछले सर्वेक्षण में पीछे रहे नगरीय निकायो से उनके पीछे रहने का कारण पूछा तथा आगामी सर्वेक्षण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली।

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: यह कहना गलत कि राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाया: सत्यपाल मलिक

एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे ने बताया कि शाजापुर नगर में अब 19 कचरा गाड़िया अपिष्ट पदार्थ संम्रण करेगी वहीं जिला विकास अभिकरण परियोजना कार्यालय के एपीओ के पद पर मक्सी नगर पंचायत सीएमओ असफाक खान को अटैच किया गया है। उन्हाैने बताया कि जिले नगर पालिका व नगर पंचायतो में स्वच्छता जागरूकता के लिए काम कर रहे है उनके कर्मचारी प्रत्येक कचरा गाड़ी के साथ प्रतिदिन भ्रमण पर रह कर आमजनों को सूखा कचरा-गिला कचरा किस तरह संग्रहण करने सहित स्वच्छता के लिए जागरूक करेगे।

शाजापुर नगर में अभी एनजीओ के मात्र 8 कर्मचारी ही कचरा संग्रहण वाहन पर जागरूकता का काम कर रहें है जो शहर के वार्डो की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है संबंधित एनजीओं को कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी सीएमओ महेन्द्र प्रतापसिंह किरार, मक्सी नगर पालिका सीएमओ अशफाक खान, शुजालपुर नगर पालिका तथा 4 नगर पंचायतों के सीएमओ सहित एनजीओ के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article