Shajapur Police : शाजापुर SP ने क्राइम मीटिंग में TI व SDOP को दिए निर्देश

Shajapur Police : शाजापुर SP ने क्राइम मीटिंग में TI व SDOP को दिए निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय पर रेंज स्तरीय पुलिस प्रशिक्षण शिविर स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम पर आयोजित किया गया। 13 थानों के थाना प्रभारियों को अभिरक्षा में मृत्यु विषय को लेकर प्रशिक्षित किया गया। इस दाैरान एसपी जगदीश डावर ने जिले के थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली।
उन्हाैने क्राइम मीटिंग में कानून-व्यवस्था व लंबित प्रकरणो की समीक्षा कर बारी-बारी से थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से चर्चा कर अपराधो में कमी लाने के साथ थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों का शिघ्रता से निराकरण किये जाने के लिए निर्देश दिये।

publive-image

उन्हाैने क्राइम मीटिंग में जिले में घटित सभी लंबित मामले, महिला उत्पीड़न, हत्या के मामले, आपराधिक मामले, चोरी व गृहभेदन तथा वाहन चोरी, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिली आदि मामलों की थानावार समीक्षा कर कानून व्यवस्था मजबूती के साथ बनी रहने के साथ नागरिकों में कानून के प्रति सहानुभूति हो और अपराधियों में कानून के प्रति डर हो इसका प्रयास करने के निर्देश दिये।

publive-image
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि रेंज स्तरीय पुलिस प्रशिक्षण में रेंज के पुलिस महानिरिक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर नये निर्देशो से अवगत कराया।

publive-image

एएसपी श्री बघेल ने बताया कि कार्यशाला में अवगत कराया गया कि गिरफ्तारी के दौरान व्यक्ति की सघन जांच की जाए ताकि ब्लैड, जहर, रस्सी, इंजेक्शन, टेबलेट, कांच का टुकड़ा, बोतल व नुकीले तार आदि है तो जब्त किए जा सके और वे इन चीजों को आत्महत्या के लिए उपयोग नहीं कर सकें। हवालात में बंद और पूछताछ के लिए थाने पर लाए गए व्यक्ति की विशेष निगरानी कराई जाए। साथ ही हवालात में बंद करते समय सुरक्षा में तैनात जवान आरोपी की हरकतों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही शौचालय आदि जाने के बाद हवालात में बंद करने के दौरान फिर तलाशी ली जाए और गिरफ्तार व्यक्ति को खाद्य सामग्र चाय-पानी संतरी की मौजूदगी में ही दिया जाने सहित अन्य बातों को लेकर प्रशिक्षित किया गया। बैठक में डीएसपी (एजेके) ए.के.शर्मा, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे सहित सभी थानो के प्रभारीगण उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-26-at-8.34.32-AM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article