Shajapur Police : प्रधान आरक्षको ने सीखें थाना प्रंबधन-कानून व्यवस्था के गुर, इंडक्शन कोर्स सम्पन्न

Shajapur Police : प्रधान आरक्षको ने सीखें थाना प्रंबधन-कानून व्यवस्था के गुर, इंडक्शन कोर्स सम्पन्न

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर के पुलिस कंट्रोल रूम में प्रधान आरक्षकों के लिए इंडक्शन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। एसपी जगदीश डावर ने बताया कि जिले में वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के सबंध में न सिर्फ जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस प्रशासन और व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, आईपीसी सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

publive-image

उन्हौने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों का इंडक्शन कोर्स संम्पन्न हुआ जिसमें पुलिस बल के जिले में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षको ने प्रशिक्षण लिया।

publive-image
एसपी श्री डावर ने वताया कि इन्हें आंतरिक कोर्स के अंतर्गत पुलिस प्रशासन एवं व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, सूचना का अधिकार, आईपीसी, पाक्सो एक्ट तथा प्रोजेक्ट जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों की डायरियों का सूक्ष्म विश्लेषण का प्रशिक्षण दिया गया वहीं बाह्य प्रशिक्षण में योगा, पीटी, परेड, ध्यान, तनाव मुक्ति को सम्मिलित किया गया था। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी शाजापुर श्रीमती दीपा डोडवे, एसडीओपी भविष्य भास्कर, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया एवं सूबेदार रवि वर्मा, सीमा मोर्या उपस्थित रही।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article