Shajapur Police : टोल प्लाजा पर चलाया साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Shajapur Police : टोल प्लाजा पर चलाया साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान shajapur-police-weekly-road-safety-awareness-campaign-launched-at-toll-plaza-vkj

Shajapur Police : टोल प्लाजा पर चलाया साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, सड़क सुरक्षा माह के तहत NH-52 स्थित रोजवास टोल प्लाजा पर प्रबंधक विजेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्लाजा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं पालन करने की शपथ दिलाई गई तथा जिन चार पहिया वाहन चालकों ने सीट बेल्ट व दो पहिया चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया था, ऐसे चालकों को श्री चौहान ने टीम के साथ जागरूक किया। सभी को दो पहिया पर हेलमेट और चार पहिया पर सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया।

publive-image
श्री चौहान ने वाहन चालकों से कहा कि यातायात के नियमों का पालन किजीए स्पीड ब्रेकर पर मोड़ आने पर वाहन की गति धीमी करें। आपकी जिन्दगी आपके परिवार के लिए अमूल्य है। दोपहिया वाहन वाले हेलमेट जरूर पहनें तथा नाबालिक बच्चें गाड़ी न चातयें। वहीं रात्रि समय डिपर लाईट का इस्तेमाल करे और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक पहने। साथ ही शराब पीकर या अन्य नशा कर वाहन न चलाएं क्योंकि आपकी सावधानी से किसी की जान बच सकती है इसके लिए यातायात संकेतों को पहचानें एवं उनका पालन भी करें। इस दौरान शिवेंद्र सिंह, वीपी सक्सेना, रवि दीवाने, संदीप सिंह, सुधांशु तिवारी सहित टोल स्टाफ उपस्थित था।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article