Shajapur police News लूट का पर्दाफश, बदमाश फरियादी ही निकला आरोपी

Shajapur police News लूट का पर्दाफश, बदमाश फरियादी ही निकला आरोपी

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर के सलसलाई थाना अंतर्गत ग्राम मुडलाय से आगे गिराना जोड पर हुई 4 लाख रूपय से अधिक की हुई लूट मामले में एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस.बघेल ने स्थानीय कंट्रोल रूम में लूट का खुलासा किया है। एसपी जगदीश डावर ने बताया कि फरियादी बनकर आये आरोपी करीम खां निवासी पनवाड़ी ने थाना सलसलाई पर आकर रिपोर्ट कि वह इतिहाद रोड लाईन ट्रांसपोर्ट मक्सी में हमीद खाँ उर्फ गुड्डु भाई सेठ के यहाँ मुनिम गिरी करता है उनका सेठ हमीद खाँ का ट्रेन से आने वाली सीमेंट अल्ट्रा एवं एसीसी कम्पनी की सीमेंट को ट्रेन से आने पर उसे स्टेशन से खाली करने का ठेका है तथा काम में लगे मजदुरों को पैसे पैमेंट करता है। कल दिनांक 11.11.2022 को वह सेठ हाफिज निवासी मक्सी से मजदूरों एवं सीमेंट व्यापारी का पैमेंट करने के उनसे से 4 लाख 85 हजार रुपये लेकर आया था जिसे दिनांक 12.11.2022 को सुबह के समय 7.30 बजे से 08.00 बजे के करीबन मैं अपने घर पनवाडी से एक कपडे की थैली मे नगदी 4 लाख 85 हजार रुपये, कपडे की थैली में रखकर थैली मेरी मोटरसाईकिल होण्डा साईन के हेंडल में टांगकर ग्राम पनवाडी से तिंगजपुर होता हुआ मदाना होकर सलसलाई होकर ग्राम मुडलाय से आगे गिराना जोड पर पहुचा था कि सुबह 09.30 से 10.00 बजे के बीच मेरीमोटरसाईकल के पीछे दो मोटर साइकल वाले जिस पर तीन आदमी बैठे, एक मोटरसाइकल पल्सर काले रंग की तथा दुसरी मोटरसाइकल साईन सिल्वर कलर की थी।

publive-image

पल्सर मोटर साइकिल वाले व्यक्ति ने हैलमेट पहना था तथा मोटा सा सावले रंग का तथा दुसरी मोटर साइकल वाले व्यक्ति ने कपडे से मुह बांध रखा था। पल्सर मो.सा. वाले ने मेरी मो.सा. के बराबर लाकर मुझसे अकोदिया जाने का रास्ता पुछा तो मैंने अपने सीधे हाथ से मोटर साइकल का हैंडल छोड़कर हाथ ऊँचा करके सीधे चले जाने का बोला इतने में उसी पल्सर वाले व्यक्ति ने मेरे हँडल में टगी रुपयो से भरी थैली मोटर साइकल के हैंडल से निकाल ली तथा पीले रंग की शर्ट वाले ने मुझे पकड़ लिया और मेरा मोबाइल जेब से निकाल लिया एवं मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे साथ पत्थर से मारपीट की जिससे में मोटर सायकल से निचे गिर गया व तीनों आरोपी मुझसे लूटे हुए 4 लाख 85 हजार रूपये व एन्ड्रोयड मोबाईल लेकर अकोदिया तरफ भाग गये। दोनो मोटर साईकिलो के नम्बर में घबराहाट के कारण नहीं देख सका। मैं घबरा कर गिर गया था व अपने परिवार वालों व सेठ हाफिज को बताकर रिपोर्ट करने आया। जिस पर थाना सलसलाई पर अपराध धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

publive-image

एसपी श्री डावर ने बताया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए फरियादी करीम खां से पुछताछ की गई एवं मेडीकल परीक्षण करवाया गया एवं लूटेगए मोबाईल की सायबर सेल की मदद से जानकारी प्राप्त की गई। सम्पूर्ण जांच पर से फरियादी करीम खां पर ही संदेह होना पाया गया जिससे सख्ती से पूछताछ की गई जो काफी समय तक पुलिस को बरगलाता रहा किन्तु हिकमतअमली करने पर उसके स्वयं के द्वारा ही योजना बनाकर षडयंत्र पूर्वक सेठ हाफिज खां से लिये हुए 4 लाख 85 हजार रूपये जो की अपना कर्जा चुकाना चाहता था को स्वयं के घर पर ही अलमारी में रखना बताया। जिसका मेमो लिया जाकर उक्त आरोपी के घर से ही लूट के 4 लाख 85 हजार रूपये बरामद किये गये हैं एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-15-at-6.13.03-PM.mp4"][/video]

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी भविष्य भास्कर, सलसलाई थाना प्रभारी टीआर पटेल, सहा उपनि वीर सिंह देवडा, सउनि गोविंद सिंह, प्रआर हरिनारायण नागर, सायबर सेल प्रभारी अंकित मुकाती आर. लवकुश परमार, आर. दिनेष वर्मा, आर. धनपाल आर सुरेष दांगी, आर. अर्जुन बागड़ी, म. आर. ८. रितू कुषवाह, आर. चा विष्णु दांगी, प्रआर चन्द्रपाल म. आर. जसवंत जाट आर सिंह, आर. कपील, आर. अनिल आर. राजेश आर.चा. श्याम बैरागी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी श्री डावर ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषण की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article