Shajapur : होली पर्व को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Shajapur : होली पर्व को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, Shajapur: Police launched intensive vehicle checking campaign regarding Holi festival

Shajapur : होली पर्व को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। जिले में होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार को एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन में पुलिस ने एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व में एसडीओपी दीपा डोडवे ने अनुभाग के लालघाटी क्षेत्र, बस स्टैण्ड, टंकी चौराह, महाराणा प्रताप चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस ने सड़को पर दर्जनों वाहनों की चेकिंग की और जांच में वाहनों से कुछ आपतिजनक सामान नहीं पाए जाने पर मौके से उन्हें जाने दिया गया।

publive-image

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले में त्यौहारों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के मद्देनजर काफी चौकसी बरती जा रही है। उन्हाैने बताया कि सडकों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दो पहिये तथा चार पहिये वाहनों की डिक्की खोलकर तलाशी ली गयी। इस दौरान बाइक चालकों से हैलमेट नहीं लगाकर चलने की वजह से जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही बाइक चालकों से अपील कि गई की अपनी जान की सुरक्षा के लिए हैलमेट लगाना जरूरी आवश्यक है।

publive-image

वहीं वाहन चेकिंग अभियान चलता देख कुछ देर के लिए बिना कागज और बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवको के बीच हड़कंप भी मचा रहा। होली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान जिले में चलाया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article