Shajapur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध चरस और गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Shajapur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध चरस और गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार Shajapur Police got big success, one accused arrested with illegal charas and ganja vkj

Shajapur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध चरस और गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जिले क्षेत्र में एसपी जगदीश डाबर के आदेशानुसार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में एएसपी टी०एस० बघेल व एसडीओपी शुजालपुर टी.आर.माले के मार्गदर्शन में शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा टीम गठित की गई जिसमे मुखविर से सुचना मिली की अर्जुन सिंह मीणा पिता मांगीलाल मीणा नि.टिटवास ने अपने घर के पास वाले खेत में फसल के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगा रखे है और उसने अपने घर में सफेद प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ चरस छुपा रखी है। जिस पर त्वरित दबिश दी गई।

publive-image
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि पिता ने अपने बेटों से मोबाइल पर गांजे से भांग, चरस बनाने का वीडियो सर्च कराया और 3 साल में 7.50 लाख की चरस बना डाली। यह मादक पदार्थ बाजार में बिकता इससे पहले ही शुजालपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम टीटवास निवासी अर्जुन सिंह मीणा मूल रूप से खेती का काम करते हैं। करीब 1 साल पहले से उन्होंने खेत पर गांजे के पौधे लगाए और अपने बेटे से मोबाइल पर सोशल मीडिया के जरिए गांजे से भांग व चरस बनाने का वीडियो सर्च कराया। वीडियो देखकर इस 5 वी पास किसान ने गांजे से 7 किलो 400 ग्राम चरस बना डाली। मामले में पुलिस ने विधिनुासार कार्यवाही करते हुए संदेही अर्जुन सिंह मीणा अपने घर के पास वाले खेत में फसल के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगा रखे थे, और अपने घर में प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ चरस छुपा कर रखी गई थी। जिन्हे पंचानो के समक्ष कार्यवाही की गई। मौके से गांजे के पौधे कुल 20 नग जिसकी किमत करीबन 10 हजार रूपये तथा काले रंग के लड्डु जैसे आकर की गोल गोल गोटिया बनाकर थैली में चरस रखी जाना पायी गई जिसका कुल वजन 7 किलो 400 ग्राम होना पाया गया। जिसकी अनुमानित किमत 7 लाख 40 हजार रूपये है का अवैध मादक पदार्थ जप्त किया जाकर आरोपी अर्जुन सिंह मीणा के विरूद्ध थाना शुजालपुर सिटी पर अपराध कमांक 57 / 23 दिनांक 11/03/23 को धारा 8/20 स्वापक औषधी और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

publive-image
उक्त अवैध मादक पदार्थ की कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ शर्मा, उनि विजय खत्री, उनि अंकित मुकाती, सउनि नरेन्द्र सिंह बुन्देला, प्र.आरगण कैलाश, निहाल सिंह, विनोद शर्मा, अनिल मण्डलोई, विकास तिवारी, चालक सुनिल पटेल, आरक्षकगण संदीप, भूपेन्द्र मनोरिया, योगेन्द्र, रविकान्त यादव, सुधीर, राजेश दांगी, अनिल सक्सेना की उल्लेखनिय भुमिका रही है। जिन्हे एसपी जगदीश डावर द्वारा उल्लेखनिय कार्य एवं सफलता पर टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article