Shajapur Police : शाजापुर एसपी-कलेक्टर का सराहनीय कार्य, फरियादीयों को लौटाया सामान

Shajapur Police : शाजापुर एसपी-कलेक्टर का सराहनीय कार्य, फरियादीयों को लौटाया सामान Shajapur Police Commendable work of Shajapur SP-Collector, goods returned to the complainants vkj

Shajapur Police : शाजापुर एसपी-कलेक्टर का सराहनीय कार्य, फरियादीयों को लौटाया सामान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है, जिससे आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई, पहली बार इतनी बड़ी तादात में फरियादियों को सामान वापस किया है। पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत बाईक व ट्रेक्टर लोगों को लौटा दिया। वापस अपनी बाईके मिलने पर लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए खुशी जताई है। फरियादियों को एसपी जगदीश डावर व कलेक्टर दिनेश जैन ने सुन्दरसी थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 22 लाख रूपय का सामान लौटाया है। जिनमें एक दर्जन से अधिक बाईके, 2 ट्रेकटर सहित अवैध डीजल, पेट्रोल व अन्य लाखो रूपय का सामान है।

publive-image

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम झंडाखेड़ा में एक आरोपी द्वारा शराब एवं चोरी से संबंधित वस्तुओं एवं पेट्रोल, डीजल, गैस टंकी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद एसपी ने एसडीओपी बेरछा के नेतृत्व में थाना सलसलाई, सुंदरसी, बेरछा, अकोदिया व शुजालपुर मंडी की थाना पुलिस टीम ने अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 80 लाख रू का माल बरामद किया था। अब न्यायालय के आदेश के बाद जब्त सामान फरियादियों को वापस कर दिया गया।

publive-image

पुलिस टीम ने आरोपी दुर्गापुरी से घर से मिले सामान के बिल एवं व्यापार करने के लाईसेन्स के बारे में पूछने पर उसके द्वारा कोई बिल, लाईसेन्स या अन्य कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दुर्गा पुरी गोस्वामी पिता गोपी पुरी गोस्वामी निवास ग्राम झण्डाखेडा से अवैधानिक तरीके से शराब एवं पेट्रोल डीजल व अन्य सामान का भंडारण पाया जाने से आरोपी दुर्गा पुरी का विरूध्द थाना सुन्दरसी पर अपराध क्र 02/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट व अपराध क्र 03/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 5/23 ऋणियों के संरक्षण का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

publive-image

कार्यक्रम के दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी भविष्य भास्कर, थाना सुंदरसी रतनलाल परमार, बेरछा थाना प्रभारी ईनीम टोप्पो सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। एसपी श्री जगदीश डावर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को
पुरुस्कृत भी किया जावेगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-23-at-10.15.07-AM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article