आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत Shajapur Panchayat Chunav 2022 चुनाव के प्रथम चरण का मतदान panchayat chunav शांतिपूर्ण संपन्न होने के mp breaking news बाद सभी मतपेटियों को जिला मुख्यालय के पोलिटेक्निक कालेज में जमा कर दिया गया। मतपेटियों की सुरक्षा के लिए परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम श्रीमती शैली कनास व तहसीलदार सुनील जायसवाल ने पोलिटेक्निक कालेज में पहुँचे रहे हैं। मतदान दलो को संपूर्ण प्रपत्रो व सामग्रियों को जमा करने के लिए मार्गदर्शन दिया।
चुनाव संपन्न होने के बाद शाम 4 बजे से ही मतदानकर्मी मतपेटियों को जमा करने के लिए पहुंचने लगे थे। शाजापुर जनपद पंचायत की 309 मतदान केन्द्रो से शनिवार देर रात तक मतदानकर्मी सामग्री वितरण केन्द्र पर सामान जमा कराने के लिए पहुँचते रहे। इस दौरान मतदानकर्मियों ने प्रपत्रो की आवश्यक कामों को पूर्ण करने के बाद निर्धारित काउंटरों में जाकर अपने बूथों की मतपेटियों को जमा कराया। मतपेटियों को जमा कराने के लिए तीन-तीन काउंटर बनाए गए थे।