Shajapur Road Accident: शाजापुर में NH- 52 पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की आपस में टक्कर, महिला की मौत, 9 घायल

Shajapur Road Accident: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में नेशनल हाईवे 52 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। हादसा ऊकावता पुलिस चौकी के पास हुआ, जब तीन वाहन आपस में टकरा गए।

Shajapur Road Accident: शाजापुर में NH- 52 पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की आपस में टक्कर, महिला की मौत, 9 घायल

हाइलाइट्स

  • NH- 52 पर तीन वाहनों की आपस में टक्कर
  • कार पर पलटा बेकाबू ट्रक, एक महिला की मौत
  • ऊकावता पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा

Shajapur Road Accident: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में नेशनल हाईवे 52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। हादसा ऊकावता पुलिस चौकी के पास हुआ, जब तीन वाहन आपस में टकरा गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेशनल हाईवे 52 पर भीषण सड़क हादसा

शाजापुर में जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां शनिवार को नेशनल हाइवे क्रमांक 52 पर तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर कार पर पटल गया, हादसा ऊकावता पुलिस चौकी के पास हुआ। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, 9 लोग घायल हुए हैं, घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज शाजापुर के जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पतोली में हादसा, बाइक सवार युवक घायल

शाजापुर में शनिवार को एक सड़क हादसा और हुआ, यहां लालघाटी थाना क्षेत्र में पतोली के पास कार और बाइक की टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें...MP News: NLIU भोपाल ने बांग्लादेश के राजशाही विवि से समाप्त किया शैक्षणिक समझौता, PAK का साथ देने पर उठाया कदम

कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर

बताया जा रहा दिल्लोद निवासी अतुल बाइक से दुपाड़ा की ओर जा रहा था, इसी दौरान पतोली के पास कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें अतुल घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां इलाज जारी है। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घायल के बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे को लेकर कारणों की जांच कर रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में 133 साल पुरानी जमीन पर रक्षा मंत्रालय का कब्जा: हाईकोर्ट ने कार्रवाई को बताया गलत, कहा- तुरंत लौटाया जाए कब्जा

publive-image

Mhow land Dispute: मध्य प्रदेश के महू में स्थित 133 साल पुरानी 1.8 एकड़ जमीन पर रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए जबरन कब्जे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मंत्रालय की कार्रवाई को गलत बताते हुए कब्जा तुरंत हटाने का आदेश दिया है। यह जमीन 1892 में खरीदी गई थी और 1995 से विवादों में है। कब्जा किए जाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article