शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर में NH-52 पर अचानक हाईवे पर दौड़ती मारुति कार में आग लग गई। गनीमत रही की कार में से अचानक धुआं उठते देख कार सवार लोग सचेत हो गए और कार रोककर उससे बाहर निकल आए। अचानक कार में तेजी से आग लग गई और धू-धू कर जल उठी। वहीं सूचना मिलने पर मक्सी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मारुति कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ से सेन परिवार दशाकर्म के लिए सुबह उज्जैन गया था और वापस लौट रहा था तभी अचानक बंजारी के पास कार से धुआं उठने लगा, जिसे देख कार में सवार लोग घबरा गए और तुरंत कार से उतरे उनके उतरते ही कार ने आग पकड़ ली। कार से उतरने पर कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। मक्सी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।