Shajapur News : जयकारो के साथ पावागढ़ के लिए माता के भक्त रवाना

Shajapur News : जयकारो के साथ पावागढ़ के लिए माता के भक्त रवाना

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर से सुप्रसिद्ध पहाड़ों वाली शेरावाली माता के दर्शन को करीब 151 यात्री जयकारो के साथ रवाना हुए। नगर मे शनिवार को स्थानीय कसेरा बाजार स्थित रूपामाता मंदिर से भक्त रवाना हुए माता के जयकारे के साथ भक्त आजाद चौक, नई सड़क सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए मां चामुंडा माता मंदिर पहुंचे जहां प्रार्थना के बाद बस व वाहनो से रवाना हुए।

publive-image

यात्रा में सभी भक्तो के हाथों में मातारानी का धज धारण कर चल रहे थे साथ में एक बड़ा त्रिशूल भी था। मां महाकाली भक्त मंडल के राजकुमार शर्मा, रघुवीर सिंह पवार, क्षितिज भट्ट, अजय ढींगरा ने संयुक्त रूप से बताया कि यात्रा क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि को बरकरार रखने के लिए निकाली जा रही है। यह यात्रा विगत 14 वर्षों से निःशुल्क निकाली जा रही है और भक्त यात्रा में शामिल हो रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article