Shajapur News : एसपी ने नशामुक्ति शिविर के जरिए छात्रो को किया जागरूक

Shajapur News : एसपी ने नशामुक्ति शिविर के जरिए छात्रो को किया जागरूक

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, समाज में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है, युवा नशे के शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। जागरूकता से ही समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है। यह बात एसपी जगदीश डावर ने स्थानीय पं.बालकृष्ण नवीन महाविद्यालय में पुलिस द्वारा आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कही। उन्हाैने छात्र-छात्राओं से नशे को समाज से उखाडऩे के लिए आगे आने को कहा।

publive-image

एसपी डावर ने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण हो रहे हैं। शराब,गंजा, अफीम, स्मैक, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा शौक के कारण नशा करता है, बाद में लत पढऩे पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने उपस्थित छात्रो से नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को जागरूक करने के साथ स्वयं को बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने का आव्हन किया।

publive-image

जिले में पीएचक्यू के निर्देशानुसार नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाहीयॉ की जा रही है। एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं जिसमें विगत तीन दिवसो में जिले में एनडीपीएस एक्ट में 02 प्रकरण आबकारी एक्ट में 57 प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 74 स्थानों एवं अवैध शराब पीने / पिलाने वाले 155 स्थानों को चैक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 24 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जा कर नशे से होने वाले भारी दुष्परिणाम शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से भी अवगत करवाया जा रहा है।

publive-image

एसपी डावर ने बताया कि पुलिस से आमजनो की सहायता के लिए हेल्प नम्बर 07364- 227100 व मोबाईल नम्बर-9479993400 पर सूचना देने पर पुलिस आवश्यक रूप से कार्यवाही करेगी और सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा। एसपी श्री डावर ने बताया कि इस अभियान में जिले के विभन्न ढाबो, होटलो, सार्वजनिक स्थानो की चेकिंग निरंतर की जा रही है और नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदोरिया ने योग के माध्यम से किस प्रकार नशे से दूर रहा जा सकता एवं योग के माध्यम से नशे की लत से किस प्रकार छुटकारा पाया जा सकता के संबंध मे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (अजाक ) के.के. शर्मा, सूबेदार सुश्री सीमा मोर्या, सूबेदार सुश्री दीपिका डाबर, सूबेदार सोनू वर्मा, संस्था प्राचार्य डॉ एस.के.तिवारी, डॉ. ती. पी.मीणा, एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-11-at-6.26.59-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article