शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों को शासन की चिंहित योजनाओं से लाभांवित होने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन करें। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहें। 31 अक्टूबर के पश्चात यदि कोई पात्र व्यक्ति लाभांवित होने से वंचित रहता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई होगी।अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का समुचित निराकरण हो। नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं नक्शा शुद्धिकरण के लिए तहसीलदार जिम्मेदार रहेंगे।
इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन ने तहसीलदारों से कहा कि जिन ग्रामों में आवेदन कम मिले हैं, वहां पटवारियों को आवेदन प्राप्त करने के लिए कहें। साथ ही पटवारियों से यह भी प्रमाण पत्र लें कि उनके यहां कोई भी हितग्राही शेष नहीं है। आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सीएमओ एवं गामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत सीईओ बचे हुए पात्र हितग्राहियों के अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं। कलेक्टर ने एसएलआर को भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिंहित राजस्व की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें।
कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि “नशा मुक्ति अभियान” का प्लानिंग के साथ क्रियान्वयन करें। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर 02 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाना है। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आसपास गुटका-पाउच या नशीला पदार्थ विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने, शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई कर जुर्माना करें। इस मौके पर एडीएम श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।