Shajapur News : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया JV बाबा का जोरदार स्वागत

Shajapur News : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया JV बाबा का जोरदार स्वागत Shajapur News Youth Congress workers warmly welcome JV Baba vkj

Shajapur News : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया JV बाबा का जोरदार स्वागत

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर अल्पप्रवास पर पहुँचे कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री तथा विधाययक जयवर्धन सिंह बाबा का एनएच 52 बायपास पर जिला युवक कांग्रेस आध्यक्ष जयंत रामवीर सिंह सिकरवार के नेतृत्व JV बाबा का कार्यकर्ताओं ने जमकर जोरदार स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया।

publive-image

इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें आमजनो की लिए जमीन पर काम करना पड़ेगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद होता रहना चाहिए। भाजपा आज दबाव-प्रभाव की राजनीति कर रही है। आप किसी का दिल, मन, आत्मा की आवाज नहीं बदल सकते हैं। प्रदेश में क्या हो रहा है आज सबके सामने है जरूरत इस बात की है कि हम हर चुनौतियों का सामना करते हुए मप्र में फिर से सरकार बनाएंगे जाने की बात कहीं।

publive-image

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान , नरेश्वर प्रताप सिंह, वाजिद अली शाह, मनोज धानुक जी, राजेंद्र सिंह बोरसाली, इरशाद नागौरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article