Shajapur News: तालाब में बने अवैध खनन के गड्‌ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम

Shajapur News: तालाब में बने अवैध खनन के गड्‌ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम Shajapur News: Three children died due to drowning in the illegal mining pit built in the pond, shadow mourning in the village

Shajapur News: तालाब में बने अवैध खनन के गड्‌ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम

आदित्य शर्मा

शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र मे तीन बच्चे शनिवार शाम से लापता थे। तीनों बच्चों की खोजबीन हो रही थी। खोजबीन के दौरान रविवार सुबह तीनों बच्चों के कपड़े और जूते तालाब किनारे पड़े हुए मिले, जब तालाब में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की तो बच्चों के शव तालाब में बने गड़ढे (अवैध खनन) में मिले। तीनों के शवों को पीएम के लिए कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

कालापीपल के भुरिया खजुरिया गांव के नैतिक पुत्र रामबाबू (9), अभिषेक पुत्र अमरसिंह बागरी (13) और अभिषेक पुत्र आत्माराम (10) शनिवार स्कूल से घर आने के बाद तीनों चौराहे पर खेलने के लिए गए और देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों की आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने कालापीपल पुलिस को शिकायत की। रविवार सुबह गांव के पास बने तालाब के किनारे खोजबीन के दौरान तीनों बच्चों के कपड़े और जूते दिखाई दिए।

गांव में छाया मातम

तीनों बच्चे अलग-अलग परिवार के हैं। तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। तालाब में बच्चों की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। जैसे ही बच्चों के शव निकाले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article