Shajapur News : SP की बैठक, बोले लापरवाही मिलने पर होगी सख्त कार्रवाही

Shajapur News : SP की बैठक, बोले लापरवाही मिलने पर होगी सख्त कार्रवाही Shajapur News SP meeting said strict action will be taken on negligence vkj

Shajapur News : SP की बैठक, बोले लापरवाही मिलने पर होगी सख्त कार्रवाही

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में इस बार होलिका दहन और शब-ए-बरात दोनों त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिले के 16 थानो व 5 पुलिस चौकियों में थाना प्रभारी, एसआई सहित 827 कर्मचारी लगाए जाएगे। इनके अलावा लगभग 200 से ज्यादा कांस्टेबल व पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस विशेष सावधानी बरतेगी।

publive-image
जिले में होलिका दहन और शब-ए-बरात साथ होने से पुलिस के अधिकारियों ने तैयारी की हैं। त्योहार के दौरान मारपीट और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने गोपनीय अमले के साथ सूचना तंत्र मजबूत किया जा रहा है। एसपी जगदीश डावर ने होली पर्व पर सुरक्षा बंदोबस्त के लिहाज से थाना प्रभारीयों व एसडीओपी की बैठक ली और कहा कि होलिका दहन के दौरान सावधानी बरती जाय साथ ही हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए जगह-जगह फोर्स तैनात रहे। जहां पर होलिका दहन होना है वहां कितना पुलिस बल रहेगा इसकी तैयारी कर ले इसके अलावा शबेबारात के आयोजन को देखते हुए थाना क्षेत्रो के कब्रिस्तानों को चिन्हित कर ले।

publive-image

एसपी डावर ने कहा कि थानो में दस्तावेजो का संधारण व्यवस्थित रखे फाइलों के संधारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपीगण दीपा डोडवे, भविष्य भास्कर, टी.आर.माले सहित थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article