शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर ग्राम रक्षा समिति पुलिस का अभिन्न अंग है। सामाजिक दृष्टिकोण से सुरक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका अहम होती है। यह बात एसपी जगदीश डावर ने जिले के बेरछा थाना क्षेत्र में पुलिस अनुभाग स्तरीय ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सदस्यों को गांव की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, अमन चैन की कायमी एवं पुलिस व्यवस्था बनाने में पुलिस के साथ ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी सक्रियता का परिचय देकर जिम्मेदारी पूर्वक पुलिस का सहयोग कर सभी सदस्य इस समाज सेवा के कार्य को अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान दें। एसपी श्री डावर ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की महती भूमिका पुलिस सेवा में रहती है इसके लिए आप की एक सूचना बड़े अपराध को रोकने और अपराधियों को पकडऩे में होती है इसलिए पुलिस सेवा में रक्षा समिति की अहम भूमिका होती है अपने संचार तंत्र को बढ़ाए और पुलिस के लिए सहयोग करें।
गांव की व्यवस्थाएं स्वयं भी देखें
इस दौरान एसपी जगदीश डावर ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था बनाये रखने व अपराधों की रोकथाम, जागरूकता व नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने तथा अधिक से अधिक नवयुवकों को पुलिस से जुडऩे की अपील की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एएसपी टी.एस.बघेल ने साइबर अपराध व आनलाइन ठगी के बारे में सभी सदस्यों को दूर दराज ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक बनाये जाने में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन के बारे में सभी को बता कर अपने गांव की व्यवस्थाएं स्वयं भी देखें एवं जिम्मेदार रहने का आव्हन किया।
ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए
सम्मेलन में बेरछा, सुन्दरसी, सलसलाई थानों व गुलाना चौकी के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए जिन्हे सुरक्षा सामग्री भी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीओपी भविष्य भास्कर, बेरछा थाना प्रभारी एनीम टोप्पो, सलसलाई थाना प्रभारी टी.आर.पटेल व सुन्दरसी थाना प्रभारी तथा गुलाना चौकी प्रभारी रतनसिंह परमार मौजूद रहे। सम्मेलन को एसङीओपी भविष्य भास्कर व पूर्व कप्तान प्रकाश चौरसीया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष चौरसीया ने किया तथा आभार बेरछा थाना प्रभारी एनीम टोप्पो ने माना। इस अवसर पर शलभ शर्मा, ललीत जैन, ओम मोदी, सुनील नाहर, योगेन्द्र सोनी, धर्मेन्द्र वर्मा सहित बडी संख्या में अनुभाग के ग्राम रक्षा समिति सदस्यगण उयस्थित थे।