शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एसपी यशपाल सिंह राजपूत को वीरता के लिए पुलिस मेडल (पीएमजी) मिलने जा रहा है। उन्हें यह पदक मंडला में अपनी पोस्टिंग के दौरान वहां के मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में वीरता के लिए दिया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से घोषित वीरता के लिए पुलिस मेडल (पीएमजी) शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत को 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री के हाथों से प्रदान किया जाएगा।
पुलिसकर्मियों की वीरता के लिए पुलिस मेडल- मध्यप्रदेश के 6 पुलिसकर्मी भी शामिल:-
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देशभर के 347 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस मेडल (पीएमजी) की घोषणा की गई है, जिसमें मध्यप्रदेश के 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन 347 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश, 204 कर्मचारियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है।
80 कर्मचारियों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 14 कर्मचारियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में सम्मानित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Afghanistan News: अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल
MP News: इस हॉस्पिटल ने एक टफ ‘हार्ट सर्जरी’ को बनाया सफल, 10 घंटे चला मरीज का ऑपरेशन
Success Story: फेरीवाले के बेटे ने पास की आईआईटी परीक्षा, जानिए क्यों नहीं लिया एडमिशन
MP News: जबलपुर के सियाराम वेयरहाउस से 64 करोड़ की मूंग चोरी, जानिए पूरा मामला