Shajapur News : स्कूली बच्चों ने ट्रेकिंग कर प्रकृति को जाना नजदीक से, कलेक्टर ने कही ये बात

Shajapur News : स्कूली बच्चों ने ट्रेकिंग कर प्रकृति को जाना नजदीक से, कलेक्टर ने कही ये बात shajapur-news-school-children-got-to-know-nature-closely-by-trekking-collector-said-this-pds

Shajapur News :  स्कूली बच्चों ने ट्रेकिंग कर प्रकृति को जाना नजदीक से, कलेक्टर ने कही ये बात

रिपोर्ट। आदित्य शर्मा

शाजापुर। Shajapur जिला पुरातत्व पर्यटन एवं shajapur collector news संस्कृति संवर्धन परिषद के तत्वावधान mp shajapur news में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति को नजदीक से जानने के उद्देश्य को लेकर ट्रेकिंग करायी गई। इसका शुभारंभ नगर के मॉ राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में कलेक्टर दिनेश जैन व जिला वनमण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल (IFS) ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि पर्यटन करना और प्रकृति के बीच पहुंचना अच्छी बात है, किन्तु पर्यटक आमतौर पर प्राकृतिक स्थलों पर प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा छोड़कर आ जाते हैं, इससे पर्यावरण प्रदुषित होता है। पर्यटकों को हमेशा ध्यान रखना चाहिये कि वे पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखें, गंदगी नहीं फैलाएं। कलेक्टर श्री जैन ने सभी बच्चों से कहा कि वे अपने जिले के बारे में जाने और एतिहासिक स्थलों को देखें। साथ ही किसान खेतों में किस तरह काम करते हैं, किस तरह फसलों को उगाते हैं, कौन सी फसल कैसी दिखती है, इन सब बातों को भी पर्यटन में विद्यार्थी शामिल करें और नजदीक से जाकर देखें।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला वन मण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल (IFS) ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए पर्यटन स्थलों पर अनावश्यक रूप से इकट्ठा हो रहा कार्बन है। हम जब भी पर्यटन पर जाएं तो हमें प्रकृति के प्रति जवाबदार बनना होगा। अपना कचरा साथ वापस लेकर आएं। पर्यटन स्थल पर जाकर किसी भी चीजों से छेड़छाड़ नहीं करें। साथ ही प्राकृतिक रूप से रहने वाले लोगों को भी पर्यटक बेवजहा परेशान नहीं करें। सभी का आदर करें और पर्यटन का आनंद लें। इस मौके पर डॉ. जगदीश भावसार ने शाजापुर के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाल कर ऐतिहासिक पहलुओं से अवगत कराया। ट्रेकिंग में विभिन्न विद्यालयों के 44 शामिल हुए।

ट्रेकिंग के दौरान पशु-पक्षी, पेड़-पौधों आदि की जानकारी डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल द्वारा दी गई। इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष नगरपालिका पं. संतोष जोशी, तहसीलदार सुनील जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जगदीश भावसार, आशीष नागर रेंजर शिवप्रसाद मैथानी, पटवारीगण ललित कुम्भकार, महेश मंडलोई, कपिल शिन्दे, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति संवर्धन परिषद से डॉ. फहीम खान सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-27-at-9.33.35-AM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article