Shajapur News : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Shajapur News : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन Shajapur News Organized blood donation camp on Prime Minister Modi's birthday vkj

Shajapur News : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शाजापुर /आदित्य शर्मा : शाजापुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है। इसी के चलते शाजापुर के जिला अस्पताल में रेडक्रास सोसायटी व भाजपा ने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में रक्तदान शिविर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

publive-image

अभियान का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान से जागरूकता बढ़ाने के अलावा एक दिन में करीब 1500 लोगो ने रक्त दान करने का पंजीयन कराया। विशेष रक्तदान अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने लोगों से रक्तदान करने का संकल्प लेने का आग्रह करते हुए कहा कि उनके योगदान से अनगिनत कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। वहीं किसी भी जरूरतमंद को समय पर मदद भी मिल सके और रक्तदान की आवश्यकता को कम से कम किया जा सके।

publive-image

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि भारतीय समाज में रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान से आप लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। यही नहीं, रक्तदान से आप स्वयं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी ने कहा कि कहा कि आज से महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का मुख्य उद्देश्य ‘‘गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-17-at-1.05.09-PM.mp4"][/video]

कार्यक्रम को भाजपा महामंत्री दिनेश शर्मा, BJMY जिला अध्यक्ष श्याम टेलर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया, डॉ.एचडी जायसवाल, डॉ.आलोक सक्सेना, सिवील सर्जन डॉ.बी.एस.मैना, डॉ. संजय खण्डेलवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन राठौर, मीडिया प्रभारी विजय जोशी, विपुल कसेरा, किरण ठाकुर, गोपाल राजपूत,शिवनारायण पाटीदार, श्रीमती गायत्री विजयवर्गी, कु.निकिता टेलर सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमंत दुबे ने किया तथा आभार डॉ.एचडी जायसवाल ने माना।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article