Shajapur News : राष्ट्रीय सेवा योजना चहुमुखी विकास का मंच - श्रीमती सिंह

Shajapur News : राष्ट्रीय सेवा योजना चहुमुखी विकास का मंच - श्रीमती सिंह Shajapur News National Service Scheme celebrates 53rd Foundation Day vkj

Shajapur News : राष्ट्रीय सेवा योजना  चहुमुखी विकास का मंच - श्रीमती सिंह

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, नगर में पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 53 वा स्थापना दिवस मनाया| कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर के हुआ।

publive-image

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ (आईएएस) श्रीमती मिशा सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को चहुमुखी विकास का मंच कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम की जो राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रस्तुति दी है वो बहुत ही शानदार रही| उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर बड़े कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। विशेष अतिथि विपुल कसेरा ने रक्तदान में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को बताते हुए कहा कि अगर 23 मार्च और 19 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सहयोग नहीं होता रिकार्ड स्तर पर रक्तदान संभव नहीं होता ।

publive-image

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर के एस राठौर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा हम बड़े ही भाग्यशाली हैं कि हमारे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ऐसे होनहार स्वमं सेवक हैं जिन पर पूरे महाविद्यालय परिवार को गर्व है| कार्यक्रम में समूह डांस, एकल डांस एकल गीत , आदि अनेक गतिविधि का आयोजन किया गया।सरस्वती वंदना निकिता प्रजापति ने प्रस्तुत की एवं लक्ष्य गीत, कुलदीप सिंह, धर्मेंद्र लोभाना, ज्योति मेवाड़ा, ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ज्योति मेवाड़ा , दुर्गा परमार, भारती बैरागी , पूजा राठौर , किरण ,भवानी सिंह , राज चौहान ,हेमराज, प्रीति मंडोवर ने भाग लिया| कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , रासेयो के स्वमं सेवक एवं छात्र- छात्रा उपस्थित रहे| कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र वर्मा ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी दुष्यंत यादव ने माना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article