SHAJAPUR NEWS: जिले में लगभग 87 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में 01 जुलाई को मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के समय 3.00 बजे के उपरांत भी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।
डीएम दिनेश जैन व एसपी जगदीश डाबर ने मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम जलोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 117, 118, 119, दुधाना के दो मतदान केन्द्र, डंगीचा के मतदान केन्द्र क्रमांक 96, 97, मो. बड़ोदिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, सिमरोल (शाजापुर) के मतदान केन्द्र क्रमांक 265, निपानिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 42, 43, 44, बरनावद के मतदान केन्द्र क्रमांक 24, 25, 26, मांगलिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 27, 28, मोहना के मतदान केन्द्र क्रमांक 12, 13, 14, 15, 16, 17, भंवरासा के मतदान केन्द्र क्रमांक 29, 30, करजू के मतदान केन्द्र क्रमांक 50, 51, 52 में चल रहे मतदान का जायजा लिया।SHAJAPUR NEWS
इस दौरान उन्हौने जलोदा, मो. बड़ोदिया, मोहना तथा भंवरासा के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लाईन को देखते हुए क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को अतिरिक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये और डीएम जैन व एसपी डावर ने मतदाताओं से चर्चा भी की।
ग्राम सिमरोल में 80 वर्षीय सजनबाई पति धनसिंह तथा दिव्यांग गिरिराज उमराव ने भी मतदान किया। इसी तरह निपानिया में पैरों से दिव्यांग बलदेव पिता रामलाल ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। ग्राम पंचायत मोहन बड़ोदिया में मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए उन्हौने सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही अतिरिक्त मानव संसाधन लगाने के निर्देश दिये। साथ ही एसपी श्री डावर ने सुरक्षा बल को सजगता के साथ काम करने के निर्देश दिये।
इस दौरान एडीएम मंजूषा विक्रांत राय, एसडीएम शैली कनास, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रमसिंह मालवीय, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, यातायात थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह राजपूत सहित सुरक्षा बल के साथ मौजूद थे।SHAJAPUR NEWS
0 Comments