Shajapur News : कलेक्टर ने पटवारियों, राजस्व निरीक्षको, नायब तहसीलदारों व तहसीलदारों की संयुक्त बैठक. दिये निर्देश

Shajapur News : कलेक्टर ने पटवारियों, राजस्व निरीक्षको, नायब तहसीलदारों व तहसीलदारों की संयुक्त बैठक. दिये निर्देश Shajapur News Collector held a joint meeting of Patwaris Revenue Inspectors Naib Tehsildars and Tehsildars given instructions vkj

Shajapur News  : कलेक्टर ने पटवारियों, राजस्व निरीक्षको, नायब तहसीलदारों व तहसीलदारों की संयुक्त बैठक. दिये निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में राजस्व अमला जनता की उम्मीद पर खरे उतरे व राजस्व अमले को अपनी उपयोगिता सिद्ध हो को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। उन्हाैने पटवारियों, राजस्व निरीक्षको, नायब तहसीलदारों एवं तहसीलदारों की संयुक्त बैठक लेकर शासन की विभिन्‍न विभागो की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर नजर रखने का दायित्व राजस्व अमले का है और राजस्व विभाग की योजनाओं में शत्-प्रतिशत हितग्राही समयसीमा में लाभांवित हो, कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न हो

publive-image

जनता के कार्य समय सीमा में पूर्ण करने होंगे, विलम्ब से किये गये कार्य का कोई महत्व नहीं है, समय सीमा में कार्य होना राजस्व अमले के कार्य की गुणवत्ता दिखाता है की सीख देते हुए कहा कि राजस्व अमले को अपनी उपयोगिता सिद्ध करते हुए जनता की उम्मीद पर खरा उतरना होगा। जनता के कार्य समय पर पूरा करें। फिल्ड में जाए, लोगो से मिले और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं जाने की बात कही।

publive-image

इस दौरान शाजापुर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि राजस्व विभाग की योजनाओं में शत्-प्रतिशत हितग्राही समयसीमा में लाभांवित हो, कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राजस्व अमले का दायित्व है कि वे जनता के कार्य करें, काम के बदले किसी से भी किसी तरह की अपेक्षा नहीं करें। राजस्व अमले की नियुक्ति जनता के कार्यो के लिए ही की गई है। इस अवसर पर जिला भू अभिलेख अधिकारी के.एस. मालवीय, तहसीलदार सुनील जायसवाल एवं तहसीलदार गुलाना राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार मो.बड़ोदिया अजय अहिरवाल, नायब तहसीलदार पंकज पवैया सहित आरआई व पटवारीगण
मौजूद थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Video-2022-08-31-at-7.23.28-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article