Shajapur News : कलेक्टर को महामहीम राज्यपाल की ओर से सम्मान प्रशंसा-पत्र एवं ट्रॉफी की भेंट

Shajapur News : कलेक्टर को महामहीम राज्यपाल की ओर से सम्मान प्रशंसा-पत्र एवं ट्रॉफी की भेंट Shajapur News Certificate of Honor and Trophy presented to the Collector by His Excellency the Governor vkj

Shajapur News : कलेक्टर को महामहीम राज्यपाल की ओर से सम्मान प्रशंसा-पत्र एवं ट्रॉफी की भेंट

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2020 में दिये गये लक्ष्य राशि 2 लाख 75 हजार रुपये से अधिक राशि 3 लाख 9 हजार रुपये (112 प्रतिशत) का योगदान दिया है इसके लिए महामहीम राज्यपाल मंगुभाई पटेल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उज्जैन कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) द्वारा कलेक्टर दिनेश जैन को प्रशंसा-पत्र एवं ट्रॉफी भेंट की गई है।

publive-image
गौरतलब है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की यह राशि भूतपूर्व सैनिक, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रित परिवार की सहायता एवं अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए उपयोग में ली जाती है।

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि जिले के अधिकारियों के सहयोग से लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित की गई है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि दी गई राशि देश सेवा में लगे सैनिकों के कल्याण के लिए उपयोग में ली जाती है, इसलिये सभी का दायित्व एवं कर्त्तव्य है कि वे अधिक से अधिक राशि दें। उल्लेखनीय है कि शाजापुर कलेक्टर श्री जैन के नेतृत्व में वर्ष 07 दिसम्बर 2022 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिले के लक्ष्य के विरूद्ध 14 लाख रूपये से अधिक की राशि इकट्टी करवाई है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article